राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा- 2021 के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षा 25 व 26 फरवरी 2022 को प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालय पर होगी। परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए आयोग द्वारा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में कुल 110 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।