राजस्थान हाईकोर्ट ने 2021 RAS प्री परीक्षा के रिजल्ट को रद्द कर दिया है। इसके बाद लगातार पांचवीं बार राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा विवादों के घेरे में आ गई है। राजस्थान को प्रशासनिक अधिकारी देने वाली भर्ती परीक्षा लेट होने का यह पहला मामला नहीं है। साल 2012 से अब तक RPSC पांच बार RAS भर्ती परीक्षा का आयोजन करा चुका है। हर बार सरकारी सिस्टम के फेलियर की वजह से भर्ती परीक्षा निर्धारित वक्त पर पूरी नहीं हो पाई है।