रीट लेवल-2 रद्द के बाद सरकार ने दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान किया है। बजट घोषणा में बताया गया कि जुलाई में परीक्षा होगी। सरकार रीट-2022 में 62 हजार पदों पर टीचर्स की भर्ती करेगी। दो चरण में भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी। पहले चरण के तहत पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा टीचर्स के सिलेक्शन के लिए होगी। इसमें पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।