राजस्थान में 5 हजार 396 पदों के लिए आयोजित हुई ग्रामीण विकास अधिकारी प्री-भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी हो सकता है। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरी प्रशाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम तैयार हो गया है। लेकिन फिलहाल छात्रों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की जांच की जा रही है। ऐसे में अंतिम जांच के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं मई महीने में मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें प्री-परीक्षा पास कर चुके 81 हजार (कुल पदों से 15 गुना अभ्यर्थियों) का सिलेक्शन किया जाएगा।